सोहेल महमूद ने भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर का कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:10 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के मनोनीत- उच्चायुक्त सोहेल महूमद बुधवार को दिल्ली पहुंचे। उच्चायोग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा ‘‘ उन्होंने यहां उच्चायोग में प्रभार संभाला है।’’ महमूद के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जल्द ही अपने परिचय पत्र पेश करने की संभावना है। 

Sohail Mahmood took charge as new Pakistan High Commissioner to India replacing Abdul Basit today, at the Pak High Commission New Delhi. pic.twitter.com/PhgWonmf4M

पाकिस्तान विदेश सेवा में वरिष्ठतम अधिकारियों में से एक महमूद अब्दुल बासित का स्थान लेंगे जो चार वर्षों तक यहां पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे। महमूद साल 1985 में विदेश सेवा में शामिल हुए थे। उनकी विदेश में पहली तैनाती पाकिस्तानी दूतावास अंकारा में हुई थी जहां वह 1991 से 1994 तक सेकेंड सेक्रेटरी रहे। महमूद 2009-2013 तक थाईलैंड में पाकिस्तान के राजदूत रहे। उन्होंने इस्लामाबाद में कायदे आजम विश्वविद्यालय से इतिहास और कोलंबिया विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों में मास्टर डिग्री लीं।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News