अली अनवर की याचिका पर हुई सुनवाई, दिल्ली HC ने राज्यसभा सभापति से मांगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 11:43 AM (IST)

पटनाः जदयू के बागी नेता अली अनवर ने अपनी राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दर्ज की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने राज्यसभा सभापति से जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जदयू के बागी नेता अली अनवर और शरद यादव की सदस्यता रद्द कर दी थी। इस फैसले के खिलाफ अली अनवर का कहना है कि उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लेने के कारण जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और अली अनवर ने बागी तेवर अपना लिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News