दिल्ली हाट के दुकानदारों ने आग से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, मंत्री ने मुआवजे का आश्वासन दिया
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण दिल्ली के लोकप्रिय दिल्ली हाट में लगी भीषण आग के कारण 30 दुकानों के जलकर खाक होने के एक दिन बाद दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उन्हें दुकानें पुनः आवंटित करेगी। मिश्रा का यह आश्वासन हाट में अग्नि सुरक्षा उपायों में खामियों और दिल्ली अग्निशमन सेवाओं द्वारा कथित रूप से देरी से प्रतिक्रिया देने पर चिंता जताए जाने के बाद आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाट बृहस्पतिवार को बंद रहेगा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने 'पीटीआई वीडियो' को बताया, "विक्रेताओं को अपने नुकसान की सूची तैयार करने को कहा गया है...सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और दुकानें पुनः आवंटित की जाएंगी।" मिश्रा ने कहा कि पुलिस जांच के बाद अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, प्रभावित दुकानदारों और विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि दमकल गाड़ियां घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। दिल्ली हाट में कपड़ा विक्रेता मनोज कुमार ने कहा, "मेरी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो जाने के बाद दमकल गाड़ियां आईं।"
हाट में चिकनकारी कुर्ता की दुकान चलाने वाले कुलदीप कुमार ने बताया कि वह अगले साल अपनी बहन की शादी के लिए पैसे बचा रहे थे, लेकिन आग की घटना में उनका सब कुछ नष्ट हो गया। दुकानदारों ने यह भी दावा किया कि जिन दुकानों के लिए वे भारी किराया देते हैं, वे प्लास्टिक और लकड़ी से बनी हैं। एक अन्य विक्रेता मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा, ''उन्होंने हमें ऐसी ज्वलनशील सामग्री से बनी दुकानें दीं...हमें अपनी दुकानों में सामान बचाने की कोशिश करते हुए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी।''
सलाउद्दीन ने दावा किया कि आग के कारण उन्हें करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुछ दुकानदारों ने दावा किया कि बाजार में आग से सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं थे। एक दुकानदार ने कहा, "बाजार में आग से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं, जैसे अग्निशमक यंत्र। जब आग लगी तब वहां कुछ ग्राहक थे। हमने गार्ड की मदद से जगह खाली करवाई...हम जो कुछ बचा पाए, उसे लेकर भागे।"
कश्मीरी शॉल की दुकान के मालिक (जहां कथित तौर पर आग शुरू हुई थी) ने कहा, "हाट में आग से सुरक्षा के उचित उपाय होने चाहिए। वे हमसे दो लाख रुपये किराया ले रहे हैं और हमें फाइबर से बनी एक दुकान मुहैया कराई है।" दुकान मालिक ने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से इस हाट का हिस्सा रहे हैं। आईएनए इलाके में स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात को भीषण आग लग गई थी जिसमें 30 से अधिक दुकानें और करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए 13 दमकल गाड़ियों को लगाया गया।