‘नाकामियां’ छिपाने के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठा रही है केजरीवाल सरकार: माकन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आज केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी ‘नाकामियां’ छिपाने के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठा रही है।

माकन ने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार वादों को पूरा नहीं कर पा रही है। वह अपनी नाकामियों का ठीकरा फोडऩे के लिए पूर्ण राज्य की मांग उठा रही है। हम सरकार में थे तो वादों को पूरा करने के साथ पूर्ण राज्य की बात किया करते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण राज्य की मांग के साथ यह देखना होगा कि क्या दिल्ली पूर्ण राज्य होने के साथ देश की राजधानी रह पाएगी या नहीं? इस सरकार को बताना चाहिए कि राजधानी के रूप में दिल्ली को मिलने वाले आर्थिक फायदों की भरपाई कैसे होगी?’’

माकन ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने ‘कमजोर’ जनलोकपाल विधेयक पारित किया है और अब तक इसे मंजूरी भी नहीं मिली है। जनलोकपाल के नाम पर केजरीवाल सरकार ने धोखा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News