Delhi: गैस डिलीवरी एजेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पुलिस ने जताई यह आशंका

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में 26 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अखिलेश के रूप में हुई है। मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला था और सुल्तानपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। अखिलेश दिल्ली में गैस डिलीवरी एजेंट का काम करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को अखिलेश को पड़ोसियों ने कॉल किया। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो पड़ोसियों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाने पर देखा कि अखिलेश का शव पंखे से लटका हुआ है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News