दिल्लीः आजादपुर मंडी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:14 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली के आजादपुर मंडी में भीषण आग लग गई। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
दिल्लीः आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं। pic.twitter.com/N3hcJeeeu0
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) September 29, 2023
इससे पहले बुधवार को मुखर्जी नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में महिलाओं के ‘पेइंग गेस्ट' (पीजी) में आग लग गई। शहर के अग्निशमन सेवा प्रमुख ने कहा कि सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उन्हें शाम 7.47 बजे सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली और उसने दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा।