गोवा घूमने गए दिल्ली के परिवार पर चाकू और तलवार से हमला, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना तट पर नई दिल्ली से आए एक परिवार के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी साझा किया गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि इस तटीय राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इससे पहले दिन में, मापुसा के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि दिल्ली निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर एक गिरोह ने बेल्ट, बेसबॉल बल्ले और चाकू से हमला किया। प्राथमिकी के अनुसार,हमलावरों ने शिकायतकर्ता और अन्य लोगों पर भी वार किए, जिससे वे घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News