दिल्लीः लॉकडाउन में राशनकार्ड बनाने के नाम फेक वेबसाइट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 12:24 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शिकायत पर एक ‘फर्जी' वेवसाइट की ओर से राशन कार्ड जारी करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है । दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी बयान में इसकी जानकारी मिली है। 

बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ राशनकार्डएजेंट डॉट को डॉट इन नामक वेबसाइट चलाने के लिये मामला दर्ज किया गया है। वेबसाइट पर कथित रूप से राशनकार्ड जारी करने के लिये 407 रुपये बतौर शुल्क की मांग की जा रही थी । कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार राशनकार्ड धारकों तथा इसके लिये आवेदन कर चुके लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News