दिल्ली आबकारी नीति घोटाला : ईडी के समन के खिलाफ कविता की याचिका पर SC में सुनवाई आज

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 06:18 AM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। 

11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश हुई थीं कविता
कविता की याचिका पर न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने के अनुरोध वाली कविता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी थी। 44 वर्षीय कविता दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश हुई थीं। 

आखिरी बार 21 मार्च को की गई थी पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 16 मार्च को एक बार फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया था। कविता से तीसरी और आखिरी बार 21 मार्च को लगभग 10 घंटे तक इस घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई थी। बीआरएस नेता ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News