Delhi election Result: AAP में जश्न, कार्यकर्त्ताओं ने माना केजरीवाल का आदेश...नहीं चलाए पटाखे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को जारी मतगणना में रुझान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं। इससे ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी थी। आप के कार्यकर्त्ता पार्टी का गीत ‘लगे रहो केजरीवाल' गा कर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और इस बात का पूरा ध्यान रख रहें हैं कि पार्टी नेता की बात खाली नहीं जाए।

 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के आईटीओ मुख्यालय में मिठाइयों और नमकीन का आर्डर देने के अलावा बैंड बाजे की व्यवस्था जैसी तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी (आप) 70 में से 58 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सीटों पर आगे चल रही है। रुझान संकेत दे रहे हैं कि आप दोबारा सत्ता हासिल करने की राह पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News