Delhi Election: दो दिन शराब के ठेके बंद, क्या घर पर रखी शराब पर भी लगेगा ताला?
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। दिल्ली के लोगों के लिए यह एक अहम सूचना है, क्योंकि 3 फरवरी की शाम से लेकर 5 फरवरी तक और 8 फरवरी को चुनाव परिणामों के दिन भी राजधानी में "ड्राई डे" घोषित किया गया है। इस दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी, और शराब की बिक्री या सेवन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
क्यों रखा गया है ड्राई डे?
चुनाव आयोग द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता न हो। ड्राई डे के दौरान चुनाव से संबंधित किसी भी स्थान पर शराब पीने पर रोक रहेगी, ताकि चुनाव के माहौल को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रखा जा सके। इस समय शराब के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
क्या घर पर रखी शराब पीने पर भी पाबंदी है?
अब सवाल यह उठता है कि क्या अगर किसी ने पहले से शराब खरीद कर रखी है, तो क्या उसे घर पर पीने पर भी कोई पाबंदी होगी? इसका जवाब है – नहीं। चुनाव के दौरान अगर आपने घर पर पहले से शराब रखी है तो उसे पीने पर कोई कानूनी रोक नहीं है। यानी आप घर के अंदर आराम से शराब का सेवन कर सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखें कि अगर आप शराब पीकर घर से बाहर निकलते हैं और कहीं सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हैं तो यह कानून का उल्लंघन होगा। ड्राई डे के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर आपको जुर्माना या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
क्या शराब पीकर बाहर जाना खतरनाक हो सकता है?
यहां पर यह समझना भी जरूरी है कि यदि आपने शराब पी और फिर आप बाहर वोट डालने के लिए निकले, तो भी आपको कानूनी मुसीबत हो सकती है। खासकर अगर आपने शराब पीकर गाड़ी चलाई या सार्वजनिक स्थान पर किसी से झगड़ा किया, तो यह आपराधिक मामला बन सकता है। ऐसे में अगर आप ड्राइविंग करते हुए या किसी से बहस करते हुए पकड़े गए तो आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसके अलावा, चुनावी माहौल में शराब के प्रभाव में बाहर आना किसी भी नागरिक की सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकता है।
गुरुग्राम और नोएडा से शराब लाना भी हो सकता है मुश्किल
दिल्ली में ड्राई डे घोषित होने के चलते, कई लोग दिल्ली के बाहर स्थित शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा आदि से शराब लाने का विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर भी सख्ती बरती जा रही है। इन शहरों से शराब खरीदते समय कई रास्तों पर पुलिस चेकिंग हो सकती है। अगर आप पकड़े गए तो आपको शराब के साथ सजा भी मिल सकती है। ऐसे में यदि आप शराब खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले से यह सुनिश्चित कर लें कि आप चुपके से शराब न ले जाएं, क्योंकि किसी भी तरह की अवैध शराब लाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली के नागरिकों को ड्राई डे के दौरान शराब के सेवन से संबंधित किसी भी गतिविधि से बचना चाहिए। घर पर शराब पीने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन या शराब पीकर बाहर निकलना न केवल कानून का उल्लंघन होगा, बल्कि यह आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरे की बात हो सकती है। अत: सभी को चुनावी माहौल में शांति बनाए रखते हुए, जिम्मेदारी से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।