सिद्धिविनायक मंदिर में दिल्ली के श्रद्धालु ने चढ़ाया 35 किलो का सोना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई स्थित लोकप्रिय सिद्धिविनायक मंदिर (Sidhivinayak Mandir) में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने तकरीबन 35 किलो वजन का सोना चढ़ाया है। सोने की कीमत बाजार में 14 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मंदिरों में से एक है और इसमें आम लोगों की ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों की भी आस्था है।

दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु (Devortees) ने हफ्ते पहले मंदिर में यह सोना चढ़ाया था। श्रद्धालु द्वारा दान में मिले 35 किलो सोने का इस्तेमाल मंदिर के दरवाजे और छत बनाने के लिए होगा। मंदिर ने दान देने वाले श्रद्धालु की पहचान उजागर करने से मना कर दिया है। बता दें कि हर साल सिद्धिविनायक मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News