Husband Murder: पति का कत्ल कर लाश को कमरे में छिपाकर फरार हुई पत्नी... घर से तेज बदबू आने पर हुआ खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 08:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को कमरे में छिपाकर फरार हो गई। इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब इलाके में बंद घर से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी गई।

यह घटना द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके की है। जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और घर में बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गई। 20 अगस्त को पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल करके किसी ने घर से बदबू आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला। अंदर एक शव मिला, जिसकी पहचान सचिन नामक युवक के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह सड़ चुका था, और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या 17 और 18 अगस्त की रात के बीच हुई। हत्या का शक सचिन की पत्नी काव्या पर है, जो घरेलू विवाद के कारण सचिन की हत्या कर फरार हो गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार महिला की तलाश में जुटी है। फिलहाल, क्राइम टीम और एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News