एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य को दिल्ली कोर्ट ने जारी किया नोटिस, "गरम धरम ढाबा" से जुड़ी धोखाधड़ी का है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:45 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। दिल्ली की एक कोर्ट ने 89 वर्षीय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। यह मामला "गरम धरम ढाबा" से जुड़ी धोखाधड़ी का है। दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत में बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि उसे गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखा दिया गया। याचिका के अनुसार फ्रेंचाइजी के नाम पर उसे पैसे जमा करने के लिए कहा गया लेकिन बाद में यह पता चला कि उस पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया गया। बिजनेसमैन का कहना है कि उसने इस निवेश के बदले ढाबे से संबंधित किसी भी प्रकार की सही जानकारी या लाभ नहीं प्राप्त किया।
नोटिस जारी करने की प्रक्रिया
दिल्ली कोर्ट ने इस शिकायत की सुनवाई के बाद धर्मेंद्र और उनके साथियों को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने तीनों आरोपितों से जवाब तलब किया है कि उन्होंने इस मामले में क्या भूमिका निभाई थी। यह नोटिस कोर्ट ने धोखाधड़ी के आरोपों के संदर्भ में जारी किया है।
धर्मेंद्र और उनके सहयोगियों पर फ्रेंचाइजी में धोखाधड़ी करने का आरोप है और अब कोर्ट ने उन्हें मामले पर जवाब देने के लिए तलब किया है।
धर्मेंद्र का बयान
फिलहाल धर्मेंद्र की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अभिनेता को इस केस से जुड़े आरोपों का जवाब देना होगा ताकि मामले की जांच और सुनवाई की जा सके।
बता दें कि यह मामला अब कोर्ट में चल रहा है और जांच के बाद ही यह साफ होगा कि धर्मेंद्र और उनके सहयोगियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं।