प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR के स्कूलों के लिए नियमों में बदलाव, CAQM ने जारी किया आदेश
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 10:14 PM (IST)
नेशनल डेस्कः वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी पढ़ाई की हाइब्रिड पद्धति लागू करे, जिससे जहां भी संभव हो, वहां भौतिक और ऑनलाइन दोनों तरह की कक्षाओं की अनुमति मिल सके।
वायु गुणवत्ता नियंत्रण पैनल का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आया है, जिसमें उसे दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों और कॉलेजों में भौतिक कक्षाओं को फिर से खोलने का आकलन करने के लिए कहा गया था। अदालत ने कहा था कि चूंकि अधिकांश घरों में एयर प्यूरीफायर की कमी है, इसलिए बच्चों के घर पर रहने या स्कूल जाने में कोई खास अंतर नहीं है।