अभी करीब एक साल ’स्वच्छ वायु में सांस’ लेने को तरसेंगे दिल्लीवाले

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली वासी करीब एक साल के बाद इस हफ्ते स्वच्छ वायु में सांस ले सकेंगे। मानसूनी बारिश और हवा ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु की गुणवत्ता को संतोषजनक स्तर पर पहुंचाया है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के चलते सोमवार को हल्की बारिश हुई। कल भारी बारिश दर्ज की गई । इसके बाद लोगों को ना केवल गर्मी से बल्कि वायु प्रदुषण से भी राहत मिली। इस महीने वायु प्रदुषण बढ़कर अप्रत्याशित स्तर पर पहुंच गया था।

अपने शहर की हवा कितन शुद्ध है जानने के लिए क्लिक करें

केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के आंकडों के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 83 पर पहुंच गया जो ‘ संतोषजनक ’ है। यह बुधवार को मानसून पूर्व बारिश के बाद इस स्तर पर पहुंचा। 
PunjabKesari

एक नजर वायु गुणवत्ता सूचकांक परः

  • 0-50 के बीच होने पर ‘ बेहतर ’,
  • 51-100 के बीच ‘ संतोषजनक ’,
  • 101-200 के बीच ‘ औसत ’,
  • 201-300 के बीच ‘ खराब ’,
  • 300-400 के बीच ‘ बहुत खराब ’
  • 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।  


PunjabKesari
केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली वासियों ने आखिरी दफा इस तरह की स्वच्छ वायु में पिछले साल अगस्त में सांस ली थी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित ‘ सफर ’ के वैज्ञानिक गुफरान बेग ने बताया कि आज और आने वाले कुछ दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। मानसूनी हवाओं ने धूल भरी हवा को स्वच्छ किया है और इसके चलते ही वायु की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर पहुंच गई है।
   PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News