Delhi BMW Accident: गिरफ्तार महिला की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:42 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू कार से कुचलकर वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत के मामले में गिरफ्तार महिला ने एक अदालत से जमानत देने का अनुरोध किया है और इसे बिना किसी लापरवाही के हुई एक दुर्घटना बताया है। अदालत के सूत्रों ने बताया कि एक सत्र अदालत में 17 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। घटना में अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

गगनप्रीत कौर (38) को 15 सितंबर को गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। पंद्रह सितंबर की जमानत याचिका में कहा गया है कि 14 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे कौर अपनी कार चला रही थीं, उनके बराबर वाली सीट पर सात साल की बड़ी बेटी बैठी थी, जबकि छोटी बेटी, पति और एक घरेलू सहायिका पीछे की सीट पर बैठे थे। 

याचिका में कहा गया है, “धौला कुआं मेट्रो स्टेशन, पिलर संख्या 67 के पास से गुजरते समय, वाहन अचानक डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गया, इस दौरान अधिकारी की मोटरसाइकिल बाईं ओर एक डीटीसी बस से टकरा गई।” याचिका में कहा गया है कि कौर और सह-यात्री घायल हो गए, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति डीटीसी बस की चपेट में आ गए। याचिका में कहा गया है, ‘‘घटना पूरी तरह से आकस्मिक थी। यह याचिकाकर्ता के किसी इरादे या लापरवाही के कारण नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने कोई अपराध नहीं किया है।'' 

कौर ने दावा किया कि उन्होंने अधिकारियों के साथ ‘‘पूरी तरह से सहयोग'' किया है और यह बात सही नहीं है कि वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करने से बच रही हैं। जमानत याचिका में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर जांच में सहयोग देने समेत हरसंभव तरीके से पुलिस की सहायता करने को तैयार हैं। आवेदक से हिरासत में पूछताछ न तो उचित है और न ही आवश्यक है, क्योंकि मामला एक दुर्घटना से जुड़ा हुआ है।'' 

याचिका में कहा गया है कि दुर्घटना में कौर के सिर में चोट लगी है और उनकी अब भी चिकित्सा निगरानी की जा रही है। कौर ने कहा कि इस मामले में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। महिला ने कहा कि वह दो नाबालिग बच्चों की मां है, उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा है और उसके फरार होने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है। रविवार दोपहर हुई इस दुर्घटना में आर्थिक मामलों के विभाग में उपसचिव एवं हरि नगर के निवासी नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई। सिंह दंपति बंगला साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करके घर लौट रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News