दिल्ली में सिख ड्राइवर और उसके 15 साल के बेटे से मारपीट मामला, 2 कॉन्स्टेबल बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक सिख वाहन चालक की पिटाई के मामले में जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस के 2 कर्मियों को ‘गैरपेशेवर रवैया’ अपनाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। गत 16 जून को हुई इस घटना में ‘ग्रामीण सेवा’ टैम्पो चालक और पुलिस की गाड़ी में टक्कर हो गई थी। इसके बाद सिख वाहन चालक सरबजीत सिंह और पुलिस कर्मियों में बहस हो गई जो जल्द ही हिंसक हो गई।
PunjabKesari
घटना के प्रकाश में आने के बाद 3 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे। हालांकि बाद में हुई जांच में पाया गया कि कांस्टेबल पुष्पेंद्र शेखावत और कांस्टेबल सत्यप्रकाश से इस मामले में गलती हुई है। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा। इस घटना पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा था। पुलिस ने सरबजीत के बेटे 15 साल के बेटे के साथ भी मारपीट की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News