दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ठोस योजना की जरूरत: केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में अपराध के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को एक ठोस कार्य योजना विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

PunjabKesari

एक दिन पहले ही जारी पुलिस के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर में बलात्कार और हत्या के मामले बढ़े हैं। मीडिया की खबरों में दिल्ली पुलिस के अपराध संबंधी आंकड़ों के हवाले से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 दिनों के भीतर बलात्कार के 80 और हत्या के 20 मामलों की खबर होने की बात कही गई है। 
 

PunjabKesari

केजरीवाल ने खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, दिल्ली में जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं और विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने लिखा, हम केन्द्र और उपराज्यपाल के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। हमें एक ठोस कार्य योजना विकसित करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News