केजरीवाल सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, मुफ्त में करवाएगी तीर्थ यात्रा

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली (अनिल श्रीवास्तव): दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब बुजुर्गों को तोहफा देते हुए ट्रेन से तीर्थयात्रा कराएगी और वह भी फ्री में। इस यात्रा का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा रखा गया है। बताया जा रहा है कि नवम्बर महीने से यह यात्रा शुरु हो सकती है। पहले यह योजना बस से शुरू करने की थी लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए ट्रेन से कराने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के जो नागरिक 60 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं उनको इसका लाभ मिलेगा। हर साल 77 हजार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा सरकार कराएगी।

PunjabKesari

तीन दिन और दो रातों की इस तीर्थ यात्रा के लिए फिलहाल, पांच रूट तय किए गए हैं। इसके लिए आय की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मतलब, अमीर-गरीब सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैबिनेट ने इस योजना को कुछ माह पहले मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिवर्ष 1100 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसमें दिल्ली सरकार ने यह सुविधा भी वरिष्ठ नागरिकों को दी है कि वे अपने साथ 18 साल से अधिक उम्र के सहयोगी को अपने साथ ले जा सकते हैं। इस सहयोगी का खर्च भी दिल्ली सरकार ही उठाएगी।

PunjabKesari

ये शर्तें हैं लाभ लेने के लिए
लाभार्थी दिल्ली का नागरिक होना चाहिए।
60 साल से अधिक आयु होनी चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक 18 साल से अधिक उम्र का एक सहयोगी भी अपने साथ ले जा सकेंगे। सरकार उसका भी खर्च उठाएगी।
सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को स्वयं प्रमाणित कर बताना होगा कि उसने सभी सूचनाएं सही दी हैं।
तीर्थ यात्रा के लिए चयनित व्यक्तियों का एक लाख रुपए का बीमा होगा।
खाना, नाश्ता और वातानुकूलित होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।
मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य।

PunjabKesari

इन तीर्थ स्थलों की कराई जाएगी यात्रा
मथुरा-वृंदावन
हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ
पुष्कर-अजमेर
अमृतसर-बाघा-श्री आनंदपुर साहिब
वैष्णो देवी-जम्मू

PunjabKesari

ऐसे करना होगा यात्रा के लिए आवेदन
सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे।
आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्नर ऑफिस, संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से भरे जाएंगे।
आवेदक दिल्ली का नागरिक है, स्थानीय विधायक करेंगे सत्यापित।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News