दिल्ली-जयपुर हाईवे पर Toll Tax हुआ महंगा... 31 मार्च की आधी रात से नी दरें होंगी लागू

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर Toll Tax की नई दरें घोषित की हैं, जो 31 मार्च की आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी। भारी वाहनों पर टौल टैक्स में 5 रुपए का इजाफा किया गया है। 

नई टोल रेट्स के अनुसार
नई रेट लिस्ट के मुताबिक, छोटी गाड़ियों जैसे कार, जीप, और वैन के लिए टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इन वाहनों को पहले की तरह 85 रुपए का टोल टैक्स ही देना होगा। हालांकि, इन गाड़ियों के मंथली पास में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, अब ये पास 950 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं, कमर्शियल वाहनों के मंथली पास में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है, जो अब 1225 रुपए का होगा।

बड़े वाहनों के लिए बढ़ेगा खर्च
लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस के लिए सिंगल जर्नी टोल टैक्स 120 रुपए से बढ़कर 125 रुपये हो जाएगा, जबकि उनका मंथली पास अब 1850 रुपये में मिलेगा। वहीं, बसों और ट्रकों (2XL) के लिए सिंगल जर्नी टोल टैक्स 255 रुपए हो जाएगा, और उनका मंथली पास 3770 रुपए में मिलेगा। पहले यह पास 3675 रुपये में बनता था।

क्या है अहम बदलाव?
31 मार्च की रात से सिंगल जर्नी पर नई टोल दरें लागू होंगी। 24 घंटे का टोल नियम अब लागू नहीं है, यानी अगर आप 24 घंटे के अंदर वापसी करते हैं, तो भी आपको दोबारा टोल टैक्स देना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News