दिल्ली हवाईअड्डे ने RFID टैग की सुविधा शुरू की, यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में होगी आसानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों के लिए आरएफआईडी तकनीक आधारित टैग की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को अपने सामान की निगरानी करने में आसानी होगी। बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक पर आधारित टैग की मदद से यात्रियों को पता चल सकेगा कि उनका सामान टर्मिनल में कब और किस बेल्ट पर आ रहा है।

जीएमआर समूह की अगुवाई वाले डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट भारत में इस सुविधा की पेशकश करने वाला पहला हवाईअड्डा है। बयान में कहा गया कि यात्री दिल्ली हवाईअड्डे पर इस टैग को खरीद सकेंगे। इसके बाद उन्हें इसपर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और वेबसाइट ‘बैग डॉट एचओआई डॉट इन' पर पंजीकरण कराना होगा। टैग का पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को इसे अपने बैग में बांधना होगा या वे बैग के अंदर भी इसे रख सकते हैं।

जब सामान दिल्ली हवाइअड्डे पर पहुंचेगा, तो यात्रियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये इस बारे में जानकारी मिलने लगेगी। बयान में कहा गया कि यह सुविधा अभी पायलट आधार पर टर्मिलन तीन पर शुरू की गई है और जल्द ही इसकी वाणिज्यिक शुरुआत की जाएगी। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News