दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा, इतने करोड़ के गांजे के साथ पकड़ा गया शख्स, जानकर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से कोलंबो होते हुए दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब उसके बैग से करीब 12 करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ। यह घटना 29 मार्च 2025 को हुई, जिसने एयरपोर्ट सुरक्षा और नारकोटिक्स कंट्रोल से जुड़े अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। यह यात्री फ्लाइट नंबर UL-403 से यात्रा कर रहा था, जो बैंकॉक से कोलंबो होते हुए दिल्ली पहुंची थी। जब वह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश कर रहा था, तब उसकी गतिविधियाँ कुछ असामान्य लगीं। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने तत्काल सतर्कता बरती और यात्री को रोका।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के निर्देशों पर ड्रग्स ओर ड्रग्स तस्करों पर लगातार कारवाई हो रहीं हैं
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 5, 2025
डीसीपी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम ने दो अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर दिल्ली हर्ष विहार से गिरफ्तार किए हैं
तस्करों से गांजे की… pic.twitter.com/KdruhShLEv
बैग की तलाशी में हुआ गांजे का खुलासा
जांच के दौरान अधिकारी ने यात्री का ग्रे रंग का ट्रॉली बैग खोला। बैग के अंदर 12 पॉलिथीन पैकेट पाए गए जिनमें हरे रंग का संदिग्ध पदार्थ था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वह पदार्थ गांजा है। कुल वजन 13 किलो 670 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीमा शुल्क विभाग की मुस्तैदी ने रोकी तस्करी
इस पूरे ऑपरेशन को ‘स्पॉट प्रोफाइलिंग’ के जरिए अंजाम दिया गया, यानी यात्री की गतिविधियों पर निगाह रखी गई और शक होने पर तत्काल कार्रवाई की गई। यह तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकती है, जिसकी जांच अब गहराई से की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है और इससे मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर चोट पहुंचाई जा सकती है।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
यात्री को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति पहले से ऐसे किसी नेटवर्क से जुड़ा था या किसी नए तस्करी गिरोह का हिस्सा है।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है। बैंकॉक, कोलंबो और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर खास नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे नेटवर्क आमतौर पर छोटे-छोटे ट्रांजिट रूट्स के जरिये बड़े स्तर की तस्करी को अंजाम देते हैं।