Delhi: राजधानी में सामने आया Hit and Run का मामला, तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:52 PM (IST)
नई दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पीड़ित के परिवार के सदस्यों के अनुसार कार ने उसकी साइकिल को पीछे से कथित तौर पर टक्कर मारी और साइकिल कई मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक प्रदीप गौतम (45) अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बाद में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि काम पर जा रहे व्यक्ति को आश्रम क्षेत्र में भोगल फ्लाईओवर के निकट कार ने कुचला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली के राजेश के रूप में की गई है।''
अधिकारी ने बताया कि वह जोर बाग इलाके में माली का काम करता था। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राजेश मदनपुर खादर से जोर बाग तक लगभग 20 किलोमीटर साइकिल से जाता था। पुलिस ने बताया कि गौतम के खिलाफ ‘हिट एंड रन' का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को सनलाइट कॉलोनी पुलिस थाने को दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। पुलिस को आश्रम से भोगल फ्लाईओवर के निकट सड़क पर एक साइकिल सवार खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उसकी साइकिल करीब 150 मीटर आगे मिली। भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 106 (1) (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कार एक निजी कंपनी के नाम पर पंजीकृत थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।'' पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है।
वहीं राजेश के रिश्तेदार जीत लाल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लाल ने बताया, ‘‘सुबह लगभग सात बजे वह मदनपुर खादर से ड्यूटी के लिए जोर बाग जा रहा था। मुझे दुर्घटना के बारे में फोन आया। मैं घटनास्थल पर गया और उसकी पहचान की।'' पुलिस मामले की जांच कर रही है।