Delhi: अपने फ्लैट में ही मृत मिला व्यक्ति, पुलिस लगा रही सुरागों का पता
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 08:46 PM (IST)
नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में 33 वर्षीय एक व्यक्ति अपने ही फ्लैट में मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतक की पहचान अमित रावत के रूप में की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें श्याम विहार इलाके में एक व्यक्ति के अपने ही फ्लैट में जमीन पर पड़े होने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की पत्नी करिश्मा वहां मौजूद नहीं थी और अपराध शाखा व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”