दिल्ली: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में 90 फीसदी ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज, सिसोदिया ने बताया आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में covid-19 के मामले बढ़ने के बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वाले लोग अन्य लोगों से अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने एहतियाती खुराक के टीकाकरण की गति बढ़ा दी है। सिसोदिया ने टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

 

आंकड़े साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बताती है कि टीके की एहतियाती खुराक लेने वाले लोग अन्य लोगों से अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों में 90 प्रतिशत वो हैं जिन्होंने टीके की केवल दो खुराक ली हैं। उसी समय केवल 10 प्रतिशत लोग टीके की तीसरी खुराक लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए। इससे स्पष्ट है कि टीके की एहतियाती खुराक लगवाने वाले लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News