दिल्लीः 24 घंटे में कोरोना के 6746 नए मामले, 121 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:45 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 6746 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 6154 लोग ठीक हुए हैं जबकि आज एक बार फिर 100 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब बढ़कर 4937 हो गई है। रविवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है।
PunjabKesari
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 6746 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 29 हजार 863 तक पहुंच गई है। वहीं अभी तक कुल 4 लाख 81 हजार 260 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 की चपेट में आकर कुल 121 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 8391 तक पहुंच गई है। 
PunjabKesari
लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 40 हजार 212 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 23 हजार 301 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। करीब 11 हजार लोग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अन्य मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News