सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच दिखावा: माकन

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू ए के’ में कथित अनियमिताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो की प्रारंभिक जांच को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप के बीच नूरा-कुश्ती बताया है। 

माकन ने आज संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह सब पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। ब्यूरो ने दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत के आधार पर सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच का कोई कानूनी वजूद नहीं होता। इससे पहले भी ब्यूरो ऐसी जांच करता आया है लेकिन यह कभी सार्वजनिक नहीं हुई। 

पंजाब विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की मजबूत स्थिति को देखते हुए उसके  वोट काटने उद्देश्य से यूरो और सरकार जानबूझ कर जानकारी लीक कर रही है। ऐसी जानकारी लीक कर उन्हें सावधान किया जा रहा है। यह केवल लोगों का ध्यान बांटने की रणनीति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News