कांग्रेस ने डिग्री विवाद को लेकर PM मोदी पर बोला हमला

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिक्षण योग्यता के मामले में आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी सरकार इस मामले में ‘‘आदतन कानून का उल्लंघन’’ करने वाली है।  
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यदि प्रधानमंत्री स्वयं अपनी शैक्षणिक योग्यता को छिपाना चाहते हैं तो आम आदमी का भ्रष्टाचार से लडऩे में आरटीआई को हथियार बनाने के बारे में भरोसा कैसे जम सकता है।’’ उन्होंने केन्द्रीय सूचना आयोग के उस निर्देश के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही जिसमें दिल्ली एवं गुजरात के विश्वविद्यालयों को प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता का ब्यौरा मांगे जाने वाले आरटीआई आवेदनों पर समुचित जानकारी देने को कहा गया है।  
 
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़े डिग्री विवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस सिलसिले में अदालती मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया की डिग्री को लेकर भी विवाद चल रहा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News