रूस से रवाना होकर तेहरान पहुंचेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानिए क्या हैं इसके मायने

Saturday, Sep 05, 2020 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से लौटते वक्त अचानक ईरान पहुंच गए। पूर्वोत्तर में चीन और पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की वजह से भारत के रक्षा मंत्री की ईरान की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कूटनीतिक को संकेतों का खेल कहा जाता है और ऐसा ही एक संकेत मॉस्को में मिला था, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई संगठन की बैठक में पहुंचे थे।

भारत के कूटनीतिक चक्रव्यूह में फंसा चीन
इस दौरान चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगे  भी वहां मौजूद थे लेकिन चीन की सबसे ज्यादा बेचैनी भारत को लेकर नजर आई। और वहां वो लगातार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टकटकी लगाए देखते रहे। रूस के रक्षा मंत्री भी सामने की ओर देख रहे हैं। लेकिन पूरी बैठक के दौरान चीनी मंत्री फेंगे की निगाह भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से नहीं हट रहीं थीं। मतलब साफ है कि चीन किस कदर भारत से बातचीत को बेताब है। यानि कल तक युद्ध की धमकी देने वाले चीन का ह्रदय परिवर्तन भारत की एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा सकता है।

पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी
गौरतलब है कि अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत और ईरान के बीच रिश्तों में कोई असर नहीं आया है। मोदी सरकार 2014 से लगातार ईरान को अहम सहयोगी मानकर काम कर रही है। लद्दाख सीमा पर चीन से तनाव के बीच बीजिंग ने जिस तरह पाकिस्तानी फौज को साजो-सामान मुहैया कराया है, इसलिए उसकी नापाक हरकतों को काउंटर करने के लिए आज की बातचीत गेमचेंजर साबित हो सकती है।

Yaspal

Advertising