रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में करेंगे 19 परियोजनाओं का उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 12:54 AM (IST)

जम्मूः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सिक्किम के गंगटोक से वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई 19 रणनीतिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर में बीआरओ की 19 परियोजनाओं के अलावा लद्दाख में 11 और देश के अन्य हिस्सों में 45 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत 2,236 करोड़ रुपये है। 

सूत्रों ने बताया कि सिंह जम्मू-कश्मीर में सिंह किश्तवाड़ में 10 किलोमीटर लंबी गलहारी संसारी सड़क, बानी में बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर सावन पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर सानू पुल, किश्तवाड़ में दुल-गलहर रोड पर नाइगढ़ पुल, जम्मू में डोमेल-जिंदरा-खराटा रोड पर चन्नानी पुल, गल्हार-संसारी रोड पर नांटू पुल, डोमेल-जिंदरा पर कोगरा पुल, जम्मू में एच-खराटा रोड, बसोहली-बनी-भद्रवाह रोड पर बियालु पुल, धार-उधमपुर रोड पर डेरसू पुल, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर बियालू पुल का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्री बिश्नाह-कौलपुर-खोजपुर सड़क, बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क और बसोहली-बनी-भद्रवाह सड़क पर सेवा-द्वितीय पुल का भी उद्घाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News