डिप्रेशन का शिकार हो चुके ड्वेन जॉनसन के सपोर्ट में उतरीं दीपिका पादुकोण, कहा-  मुझे नहीं पता था...

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 01:13 PM (IST)

मुंबई:  हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन के विश्वविद्यालय के दिनों में अवसाद से जूझने के खुलासे के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उनकी हौसला-अफजाई की। अभिनेत्री ने रविवार देर रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर 'द पिवट पॉडकास्ट' के साथ जॉनसन के साक्षात्कार के एक अंश को साझा करते हुए लिखा, ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स' (मानसिक स्वास्थ्य मायने रखता है)। 

Dwayne Johnson - IMDb

दीपिका के ‘क्लिनिकल डिप्रेशन' से जूझने की बात 2014 में सामने आई थी। जॉनसन ने साक्षात्कार में फ्लोरिडा के मियामी विश्वविद्यालय में अवसाद का शिकार होने और उससे जुड़े अनुभव साझा किए थे। उन्होंने कहा था, दिलचस्प बात यह है कि उस समय मुझे नहीं पता था कि यह क्या है... मुझे नहीं पता था कि मानसिक स्वास्थ्य क्या होता है, मुझे नहीं पता था कि अवसाद क्या है। मुझे बस इतना पता था कि मैं वहां नहीं रहना चाहता था।

PunjabKesari

जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। दीपिका पादुकोण ने वर्ष 2015 में भारत में तनाव, अवसाद और घबराहट का सामना कर रहे लोगों की हौसला-अफजाई के लिए 'लिव, लव, लाफ' फाउंडेशन की स्थापना की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News