डिप्रेशन का शिकार हो चुके ड्वेन जॉनसन के सपोर्ट में उतरीं दीपिका पादुकोण, कहा- मुझे नहीं पता था...
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 01:13 PM (IST)

मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन के विश्वविद्यालय के दिनों में अवसाद से जूझने के खुलासे के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उनकी हौसला-अफजाई की। अभिनेत्री ने रविवार देर रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर 'द पिवट पॉडकास्ट' के साथ जॉनसन के साक्षात्कार के एक अंश को साझा करते हुए लिखा, ‘मेंटल हेल्थ मैटर्स' (मानसिक स्वास्थ्य मायने रखता है)।
दीपिका के ‘क्लिनिकल डिप्रेशन' से जूझने की बात 2014 में सामने आई थी। जॉनसन ने साक्षात्कार में फ्लोरिडा के मियामी विश्वविद्यालय में अवसाद का शिकार होने और उससे जुड़े अनुभव साझा किए थे। उन्होंने कहा था, दिलचस्प बात यह है कि उस समय मुझे नहीं पता था कि यह क्या है... मुझे नहीं पता था कि मानसिक स्वास्थ्य क्या होता है, मुझे नहीं पता था कि अवसाद क्या है। मुझे बस इतना पता था कि मैं वहां नहीं रहना चाहता था।
जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। दीपिका पादुकोण ने वर्ष 2015 में भारत में तनाव, अवसाद और घबराहट का सामना कर रहे लोगों की हौसला-अफजाई के लिए 'लिव, लव, लाफ' फाउंडेशन की स्थापना की थी।