हेलीकॉप्टर हादसा में जान गंवाने वाले अधिकारी की पत्नी को नौकरी देने का निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 01:33 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल सरकार के मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरने वाले जुनियर वारंट अधिकारी ए प्रदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का बुधवार को फैसला किया। ए प्रदीप उन 13 लोगों में शामिल थे, जिनकी मौत आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी। इस दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की भी मौत हो गई थी। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्रिमंडल ने ए प्रदीप की पत्नी श्रीलक्ष्मी को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर त्रिशूर जिले में किसी भी सरकारी विभाग में ‘तृतीय वर्गी'श्रेणी में नौकरी देने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को रोजगार देने के वर्तमान नियमों में छूट देने के बाद यह निर्णय लिया। 

मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदीप के पिता राधाकृष्णन के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की मंजूरी दे दी गयी है। वहीं मुख्यमंत्री सैनिक कल्याण कोष से प्रदीप के परिजनों को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News