आईसीजे अगले साल सुना सकता है जाधव मामले पर फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 07:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई अंतरराष्ट्रीय न्यायालय फरवरी 2019 मे करेगा। आईसीजे इस मामले पर पूरे एक हफ्ते रोजाना सुनवाई होगी। पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दी हुई है।

पाक सैन्य अदालत ने 47 वर्षीय जाधव को पिछले साल अप्रैल में फांसी की सजा सुनाई थी। पाकिस्ताना का दावा है कि कथित तौर पर ईरान से बलूचिस्तान में घुसने के बाद मार्च 2016 में उसेक सैनिकों ने जाधव को गिरफ्तार किया। वहीं भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के फैसले के खिलाफ पिछले साल मई में भारत ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था। भारत की याचिका पर आईसीजे ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी ती। अब इस मामले में आईसीजे का अंतिम फैसला लंबित है।

पाक के जियो टीवी ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि आईसीजे अगले साल फरवरी में एक हफ्ते तक रोजाना जाधव के मामले में सुनवाई करेगा। अपनी याचिका में पाकिस्तान ने यह कहा हा कि जाधव कोई आम नागरिक नहीं है बल्कि उसने देश में जासूसी और तोड़-फोड़ मचाने के उद्देश्य से प्रवेश किया था।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News