पहलू खान की मौत के मामले में कल आ सकता है फैसला, मॉब लिचिंग का हुए थे शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 07:16 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान में अलवर जिले के चर्चित पहलू खान की भीड़ द्वारा की गई पिटाई के बाद मौत के मामले में कल न्यायालय फैसला सुना सकता है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पहलू खान मॉब लिंचिंग मामल बहरोड़ अतिरिक्त न्यायालय से अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय संख्या एक में स्थानांतरित कर दिया था। तभी से इस मामले की सुनवाई लगातार इसी अदालत में चल रही है।

न्यायाधीश डॉ़ सरिता स्वामी ने बुधवार को दोनों पक्षों की बहस सुनी और इसके बाद अंतिम जिरह हुई। अंतिम बहस सुनने के बाद न्यायाधीश डा़ स्वामी ने फैसला कल तक के लिये सुरक्षित रख लिया।

अतिरिक्त लोक अभियोजक योगेंद्र खटाणा ने बताया कि एक अप्रैल 2017 को बहरोड थाना क्षेत्र में पहलू खान और उसके पुत्र गायों को लेकर जा रहे थे। उनको भीड़ ने उन्हें रोककर उनके साथ कथित मारपीट की गई थी।

इलाज के दौरान चार अप्रैल को पहलू खान की मौत हो गई थी। इस मामले की पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश होने के बाद लगातार सुनवाई हुई। पहलू खान के बेटों सहित 47 गवाहों के बयान कोटर् में कराए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News