दिग्गज BJP नेता और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी, बदमाश बोला- तुम्हारे पास सिर्फ 15 दिन...
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में कद्दावर व दिग्गज भाजपा नेता जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले शख्स ने फोन कर कहा कि "तुम्हारे पास सिर्फ 15 दिन हैं, फिर तुम्हें और तुम्हारे पिता को गोली मार दूंगा।"
पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके परिवार में दहशत
अलवर ग्रामीण से पूर्व भाजपा विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक की पत्नी और बेटा राजेन्द्र कुमार बुधवार को भर्तृहरि धाम दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति ने राजेन्द्र कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सऐप वॉइस कॉल कर धमकी दी। फोन करने वाले शख्स ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "तुम्हारे पास सिर्फ 15 दिन हैं, उसके बाद मैं तुझे और तेरे बाप जयराम जाटव को गोली मार दूंगा। जो कर सकता है, कर ले।" यह सुनकर राजेन्द्र कुमार घबरा गए और उन्होंने तत्काल अपने पिता को इसकी जानकारी दी।
सीएम और पुलिस अधिकारियों को भेजी शिकायत
घटना के समय पूर्व विधायक जयराम जाटव केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के यहां पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमालपुर गए हुए थे। धमकी की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को फोन कर जानकारी दी और बाद में अलवर सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को ईमेल के माध्यम से भी शिकायत भेजी है।
क्या बोले पूर्व विधायक जयराम जाटव?
पूर्व विधायक ने कहा, "मेरे पुत्र के फोन पर व्हाट्सऐप कॉल कर किसी अनजान व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। मैंने सदर थाने में परिवाद दर्ज करवा दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को ईमेल से शिकायत भेजी है ताकि जल्द से जल्द जांच हो सके।"
पुलिस ने शुरू की जांच
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।