ओडिशा में एक परिवार के तीन लोगों के शव मिले, वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था परिवार

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। शुरुआती जांच से प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  

पट्टामुंडई के एसडीपीओ केएस पांडा ने कहा कि तालचुआ थानांतर्गत राजेंद्र नगर गांव में सिदाम मंडल (50) का शव घर के बाहर एक खंभे से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी जयंती मंडल (45) और बेटे परीखित (27) के शव घर के अंदर मिले। उन्होंने कहा कि सिदाम मंडल एक दिहाड़ी मजदूर था और कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था।

मौतों का कारण स्पष्ट नहीं- पुलिस 
उन्होंने कहा, ''मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है। यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि हम हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। जांच जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News