डीडीसी चुनाव: मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में एक काबू

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 11:05 PM (IST)

जम्मू: डी.डी.सी. चुनावों में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में दोमाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गाड़ी में आया एक व्यक्ति मतदाताओं को वोट के लिए कथित तौर पर पैसे बांट रहा था। देर रात को मिली इस सूचना के आधार पर दोमाना पुलिस ने पतनयाल के समीप नाका लगाकर बलैरो वाहन को रोका। वाहन सवार व्यक्ति के कब्जे से 58,000 रुपए बरामद किए गए। पूछताछ व जांच के बाद साफ हुआ कि वहीं क्षेत्र के लोगों को अपने उम्मीदवार को वोट देने के लिए बांट रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी की पहचान गौरव शर्मा उर्फ गोल्डी के रूप में की गई है।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News