डीसी ने रियासी अस्पताल का किया औचक दौरा, गैरहाजिरों की आई शामत

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 01:47 PM (IST)

जम्मू : रियासी जिले की उपायुक्त  इन्दू कंबल चिब ने देर रात जिला अस्पताल का दौरा किया और अनियमिताओं की जांच की। इस मौके पर उन्होंने गैरहाजिर स्टॉफ की क्लास भी लगाई। रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे जब डीसी अस्पताल पहुंची तो उन्होंने देखा कि हाजिरी का रजिस्टर मेनटेन नहीं था और कुछ स्टाफ गैरहाजिर था। डयूटी पर लगाए गए डाक्टरों की लिस्ट भी पूरी तरह से सह नहीं थी और कुछ सुपरिटेेंडेट के कमरे में आराम करते भी पाए गये। डीसी ने सभी के लिए कारण बताओ नोटिस भी निकाला।


जानकारी के अनुसार डयूटी पर लगाई गई डाक्टर रेखा और डाक्टर पूजा को जब यह सूचना देने के लिए फोन किया गया कि डीसी ने अस्पताल में छापा मारा है तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। वहीं दूसरे दिन तहसीलदार ने जब अस्पताल का दौरा कर लेबारेटरी की जांच की तो पाया गया कि लेबारेटरी एक घंटा लेट खुली जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में एडीडीसी रियासी रमेश चन्द्र को जांच सौंपी गई है और उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं दोनों डाक्टरों का वेतन भी रोक दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News