खेल विभाग द्वारा ट्रैकिंग शिविर का आयोजन, डीसी ने बच्चों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 04:28 PM (IST)

पुंछ: जिला खेल विभाग पुंछ द्वारा 5 दिवसीय ट्रैकिंग शिविर का आयोजित किया गया। विभाग के मुख्य अधिकारी मोहम्मद कासिम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। डीसी राहुल यादव नें झंडी दिखाकर ट्रैकिंग शिविर को रवाना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला विकास आयुक्त नें कहा कि खेल विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों की जितनी सराहना की जाए कम है ओर इस प्रकार के ट्रैकिंग शिविर बेहद लाभप्रद होते हैं ।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में सबको  हिस्सा लेना चाहिए इस से मानसिक एवं शारीरीक विकास होता है जबकि आप लोग कुदरत की खूबसूरती को देख सकते हैं ओर उसके बारे में जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर द्वारा आप लोग कई महत्वपूर्ण बातों का आदान प्रदान भी करेंगे जबकि आप लोग कई ज्ञान की बातें भी सीखेंगे। खेल अधिकारी तारिक खान नें बताया की 5 दिवसीय इस ट्रैकिंग शिविर में पुंछ जोन के विभिन्न स्कूलों के ८३ बचे भाग ले रहे हैं वहीं निदेशक खेल विभाग डॉ सलीम उर रेहमान विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुंछ रमेश कुमार अन्ग्राल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News