दाऊद के गुर्गे के हत्यारोपी पर हमला, 3 पुलिसकर्मी और कैदी घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 03:36 PM (IST)

रामपुर: दिल्ली पुलिस की हिरासत में पेशी पर तिहाड़ जेल से लाए गए दाऊद के गुर्गे की हत्या में शामिल कैदी पर बदमाशों ने आज यहां हमला कर दिया जिससे एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी और कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला कटकुइय्या निवासी मोबीन इन दिनों अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम के गुर्गे की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है। रामपुर में अपनी मां की करीब डेढ़ साल पहले हुई हत्या के मामले में उसे यहां लाया गया था। रामपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला विचाराधीन है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस के पांच सिपाही उप निरीक्षक बचूसिंह के नेतृत्व मे बदमाश को पेशी पर लाए थे।

अदालत में पेशी के बाद जैसे ही मोबीन बाहर आया कि एक होटल पर कुछ हमालवरों ने उसको घेर लिया और मारपीट करके इन पर होटल के कढ़ाव में रखा गर्म तेल उड़ेल दिया। जिससे कैदी मोबीन और एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि अफरा-तफरी के बीच स्थानीय पुलिस बीच बचाव को पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई। उन्होंने बताया कि कैदी भागने का प्रयास कर रहा था। इसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की एक टीम मोबीन और दिल्ली पुलिस से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News