मवेशी तस्करी मामले में पिता के बाद बेटी सुकन्या मंडल गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 09:18 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_19_48_1485579122.jpg)
नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को पशु तस्करी के एक मामले से जुड़े धन शोधन के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित मवेशी तस्करी मामले में इससे पहले अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सुकन्या मंडल से ईडी ने पहले कुछ मौकों पर पूछताछ की थी। टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। सीबीआई की ओर से इस मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में अनुब्रत मंडल का नाम भी है।