अकेलेपन का फायदा उठाकर प्रेमी को घर बुलाया, तभी पति ने खोला कमरे का दरवाज़ा, फिर अंदर जो देखा...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नांदेड जिले से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जहां के गोलेगांव में एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय विवाहित बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को पानी भरे कुएं में फेंक दिया गया।

आरोपी पिता ने खुद थाने पहुंच कबूला जुर्म
इस वारदात के बाद आरोपी पिता खुद उमरी पुलिस थाने पहुंचा और अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या की जानकारी दी। मृतकों की पहचान संजीवनी कमले (19) और लखन भंडारे (19) के रूप में हुई है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से संजीवनी का शव कुएं से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि लखन के शव की तलाश देर रात तक चलती रही।

एक साल पहले हुई थी शादी
संजीवनी की शादी एक साल पहले गोलेगांव निवासी सुधाकर कमले से हुई थी, लेकिन शादी से पहले उसका प्रेम संबंध लखन भंडारे से था। शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा। सोमवार को संजीवनी ने जब अपने ससुराल में अकेलेपन का फायदा उठाकर लखन को बुलाया, तभी उसके पति और अन्य ससुरालवाले अचानक लौट आए। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर मामला गरमा गया।

हत्या के बाद शवों को कुएं में फेंका
इसके बाद पति ने संजीवनी के पिता मारोती सुरने को बुलाया। वह अपने भाई माधव सुरने और पिता लक्ष्मण सुरने के साथ गोलेगांव पहुंचा। आरोप है कि तीनों ने बेटी और उसके प्रेमी को बुरी तरह पीटते हुए उन्हें साथ ले गए और रास्ते में दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को कुएं में फेंक दिया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों – मारोती सुरने, माधव सुरने और लक्ष्मण सुरने – को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे गांव में इस जघन्य हत्याकांड को लेकर दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News