पति परेशान, बच्चे हैरान! भाभी की बहन पर आया शादीशुदा ननद का दिल और फिर समलैंगिक...
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक लापता नाबालिग लड़की ने अपनी बड़ी बहन की ननद जो पहले से तीन बच्चों की मां है, से समलैंगिक विवाह कर लिया। यह मामला तब खुला जब तीन बच्चों की मां कृति देवी उसका पति कृष्णा मांझी और नाबालिग लड़की राजस्थान से वापस दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित महिला के गांव पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कृति देवी और उसके पति कृष्णा मांझी को गिरफ्तार कर लिया जबकि नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से कृति देवी और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कृति देवी नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की ननद है और पिछले दो सालों से वह नाबालिग के संपर्क में थी।
परिवार को नहीं लगी भनक, मोबाइल पर पनपा प्यार
नाबालिग लड़की के परिजनों को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगी। दोनों महिलाएं चोरी-छिपे मोबाइल फोन पर बातें करती रहती थीं। कृति देवी कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव के रहने वाले कृष्णा मांझी की पत्नी है। उसका पति राजस्थान में मजदूरी करता है। कृष्णा मांझी और कृति देवी की शादी 11 साल पहले हुई थी और उनके नौ और छह साल के दो लड़के और चार साल की एक लड़की है। कृष्णा मांझी ने बताया कि उसकी पत्नी उसे अक्सर धमकी देती थी कि वह उसे छोड़ देगी लेकिन अपनी नाबालिग प्रेमिका को कभी नहीं छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Justin Bieber पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर गायक के नाना का हुआ निधन
राजस्थान में रचाई शादी
नाबालिग लड़की के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को बहेड़ी थाने में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 11 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। इस बीच कृति देवी और नाबालिग लड़की गुप्त रूप से शादी करने के लिए राजस्थान चली गईं। जब इस बारे में कृति देवी के पति कृष्णा मांझी को पता चला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की लेकिन कृति अपनी नाबालिग प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई।
मां ने जताया दुख
शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया जबकि नाबालिग लड़की को जांच के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि जब कृति देवी उनके घर आई थी तो उन्होंने उसे अपनी बड़ी बेटी की ननद होने के नाते पूरा सम्मान दिया और सम्मान के साथ विदा भी किया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता कि वह उनकी छोटी बेटी के साथ इस तरह का घिनौना काम करेगी तो वह उसे कभी अपने घर में घुसने नहीं देतीं। इस घटना ने परिवार और गांव दोनों को सदमे में डाल दिया है।