दिल्ली के लोक नायक भवन में भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली:  दिल्ली के लोकनायक भवन में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी है। जानकारी के मुताबिक इमारत में कई लोग फंसे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर में 3:45 बजे के आस-पास लगी। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में ईडी और आयकर विभाग के ऑफिस हैं।

 


लोक नायक भवन खान मार्कीट के पास स्थित है और इस इमारत में केंद्र सरकार के कई कार्यालय स्थित हैं। इस इमारत में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और कई अन्‍य सरकारी दफ्तर मौजूद हैं। राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आ‍योग का कार्यालय भी इसी इमारत की 5वीं मंजिल पर है। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News