कश्मीर पर बोली ‘दंगल गर्ल, बंधी-सी थी वहां जिंदगी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 03:11 PM (IST)

श्रीनगर: ‘दंगल’ फिल्म से चर्चाओं में आई 16 वर्षीय जायरा वसीम ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर करते हुए कहा कि कश्मीर में उसकी जिंदगी अलग थी और वह घर से ज्यादा बाहर निकले बिना ही बड़ी हुई है। बाकौल जायरा वह हमेशा अपनी दुनिया में सीमित रही। यहा तक कि उसने अपने घर के पास एक बड़ी पहाड़ी तक को नहीं देखा था। यह पूछे जाने पर कि कश्मीर में बड़ा होना कैसा था, जायरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 16 साल के एक इंसान की जिंदगी जैसी होनी चाहिए, मेरी जिंदगी उससे थोड़ी अलग थी। मैं घर से बाहर ज्यादा नहीं निकली।’ जायरा ने कहा कि उसके पिता ही उसे कहानियां सुनाते थे कि वे यहां-वहां जाया करते थे।

जायरा ने यह सारी बातें जुनी चोपड़ा की किताब ‘द हाउस दैट स्पोक’ के विमोचन के मौके पर कही। 15 साल की जुनी फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा की बेटी हैं। ‘द हाउस दैट स्पोक’ कश्मीर पर आधारित है और पेंगुइन ने इसका प्रकाशन किया है। बता दें जेएंडके की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद जायरा का काफी विरोध हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News