DA Hike: सरकारी नौकरी करने वालों की इतनी बढ़कर आएगी सैलरी...
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जिससे उनकी मासिक आय में वृद्धि होगी। यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी है, और इससे करीब 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। नई दर के अनुसार, DA अब 53% से बढ़कर 55% हो गया है।
सैलरी में कितना इजाफा होगा?
महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर आधारित होता है, इसलिए बढ़ोतरी का प्रभाव प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी पर अलग-अलग होगा। उदाहरण के लिए:
-
यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹20,000 है, तो पहले उसे ₹10,600 का DA मिलता था (53% का 20,000)। अब 55% के हिसाब से ₹11,000 मिलेगा, यानी ₹400 की बढ़ोतरी।
-
यदि बेसिक सैलरी ₹50,000 है, तो पहले ₹26,500 का DA मिलता था। अब बढ़कर ₹27,500 होगा, यानी ₹1,000 की बढ़ोतरी।
DA बढ़ोतरी की आवधिकता
केंद्र सरकार साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है और आवश्यकतानुसार बढ़ोतरी करती है। यह बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर की जाती है, जो महंगाई के स्तर को दर्शाते हैं। पिछली बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी, जब DA को 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, जिससे उनकी खरीदारी क्षमता में वृद्धि होगी और महंगाई से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।