साइक्लोथॉन यात्रा नशामुक्ति का संदेश देने पहुंची धर्मक्षेत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:49 PM (IST)

 

चंडीगढ़, 21 सितंबर -(अर्चना सेठी) प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साईक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने के उपरांत कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के गांव बटहेड़ी में पहुंची। इस यात्रा का धर्मक्षेत्र - कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, पिहोवा नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, गांव बटहेड़ी की सरपंच वीरेंद्र रानी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।  साईक्लोथॉन यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया।  राज्यमंत्री संदीप सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांव बटहेड़ी से लेकर अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल तक लगभग छह किलोमीटर तक साइक्लोथॉन यात्रा में साइकिल चलाई और आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।

       

साइक्लोथॉन यात्रा गांव बटहेड़ी से जिला कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उपमंडल पिहोवा में पहुंची। इस यात्रा का गांव असमानपुर, अरनैचा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ मार्ग में पडऩे वाले स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यह यात्रा पिहोवा शहर में प्रवेश करने के बाद अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची। यहां पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने साइक्लोथॉन यात्रा के प्रत्येक सदस्य का तिलक लगाकर स्वागत किया और स्कूल की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके प्रस्तुतियां भी दी गई। साइक्लोथॉन यात्रा के संदेश को हल्का पिहोवा वासियों से साझा करते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल जिला से हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का संदेश देने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया। यह साइक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने उपरांत पिहोवा में पहुंची। इस साइक्लोथॉन यात्रा के सदस्यों ने लाखों प्रदेशवासियों तक नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश पहुंचाने का काम किया है।

 

       

राज्यमंत्री ने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को जेहन में रखकर साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने में सफल होगी। इसी उद्देश्य को लेकर ही साइक्लोथॉन यात्रा निकाली जा रही है। यह साईक्लोथॉन यात्रा शिक्षण संस्थानों, पंचायत घरों व धार्मिक स्थलों पर युवाओं से सम्पर्क कर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News