तौकते का असर: उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते के असर उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है। यहां के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने बताया कि अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 

PunjabKesari

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मौसम विभाग ने  अलर्ट जारी करते हुए कहा कि तौकते के असर से उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में  19 और 20 मई को तेज रफ्तार हवाओं के साथ वर्षा का अनुमान है।  इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।   उन्होने बताया कि चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार से दिखना शुरू हो जाएगा 

PunjabKesari

18 और 19 को मौसम में तेज बदलाव 
पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 और 19 को मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल सकता है जब तूफानी हवाओं संग भारी वर्षा हो सकती है।  इससे पहले चक्रवात के परिणामस्वरूप मुंबई में भारी वर्षा हुई, जिससे जान माल को काफी नुकसान पहुंचा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News