दक्षिणी तमिलनाडु तट से गुजरने वाला है 'चक्रवात बुरेवी', तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चक्रवाती तूफान बुरेवी आज पम्बन और कन्याकुमारी के बीच दक्षिणी तमिलनाडु तट से गुजरने वाला है और इसके प्रभाव के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर श्रीलंका के ऊपर बना चक्रवात 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ गुरुवार दोपहर तक पम्बन के नजदीक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि इसके बाद यह पम्बन में करीब पश्चिम दक्षिण पश्चिम की तरफ दोपहर में बढ़ेगा और दक्षिण तमिलनाडु के पम्बन और कन्याकुमारी तट से होकर गुजरेगा।

PunjabKesari

मौसम के प्रभावों की वजह से कावेरी डेल्टा क्षेत्र में आने वाले इलाकों तिरुवरूर के कोडावसल, नागापट्टिनम, वेदारानयम, कराइकल, तिरुथुराइपोंडी और रामनाथपुरम के मुदुकुलातुर में 9 सेमी से अधिकतम 20 सेमी की बारिश सुबह तक हुई है। वहीं केंद्रीय हमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दोनों राज्यों में NDRF के कई दलों को तैनात किया जा चुका है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News